शाहीनबाग में सभी धर्मो के लोगों ने की प्रार्थना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) के खिलाफ यहां के शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन के बीच गुरुवार को एक अलग नजारा देखने को मिला। सभी धर्मो के लोगों ने अपने धर्म के अनुसार पूजा-पाठ व प्रार्थना की। कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मो के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान समय में देश मे फैले डर और हिंसा के माहौल को खत्म कर एकजुटता का संदेश देना था। प्रदर्शन में इकट्ठा हुए लोगों ने कहा, “देश को बांटने की कोशिश करने वालों के खिलाफ हम सभी एक साथ खड़े हैं।”

मुस्लिम धर्म के सुल्तान शेख इस कार्यक्रम में सरदार की पोशाक में नजर आए। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कपड़ों से पहचानने की बात करते हैं, तो मैं उनको ये बताना चाहता हूं कि मुझे पहचानें कि मैं किस धर्म से हूं। हमारे देश को बांटने की कोशिश ना करें, हम सब एक हैं और एक साथ रहेंगे।”


हिंदू धर्म के संत युवराज ने कहा, “देश की एकता और अखंडता के लिए हम लोग ये कर रहे हैं, सभी धर्मो की यहां एकता है। शाहीनबाग को कोई ये ना समझे कि यहां सिर्फ मुस्लिम लोगों का धरना है। यहां सिख समुदाय गुरबाणी कर रहे हैं, ईसाई लोग भी बाइबिल का पाठ कर रहे हैं, मुस्लिम समुदाय कुरान की आयत पढ़ रहे हैं, मैं हिंदुओं का संत होकर हवन कर रहा हूं। इस हवन का आयोजन भी सभी धर्मो के लोगों ने मिलकर किया है।”

ईसाई धर्म के अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने कहा, “इस आयोजन का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है और सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)