शाहीनबाग से निकलेगा मार्च, प्रशासन की तरफ से इजाजत नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग में दो महीने से प्रदर्शन चल रहा है और शाहीनबाग में मौजूद प्रदर्शनकारी आज गृहमंत्री अमित शाह के घर के लिए मार्च निकालने की तैयारी भी कर रहे हैं, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही शाहीनबाग को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। शाहीनबाग में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने रणनीति बनाई है कि वे सभी गृहमंत्री अमित शाह के घर के लिए मार्च निकालेंगे और यदि वह मिलना चाहते हैं तो प्रदर्शनकारी मिलने के लिए तैयार हैं। लेकिन शाहीनबाग में अभी भी इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कितने बजे के करीब मार्च निकाला जाएगा।

शाहीनबाग के ऑफिशियल ट्वीट में इसकी जानकारी देर रात दी गई थी कि वे अपराह्न् दो बजे मुलाकात करने के लिए मार्च निकलेंगे। शाहीनबाग के कुछ लोगों ने आज दोपहर 12 बजे के करीब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात भी की।


डीसीपी आर.पी. मीना ने इस मुलाकात के बाद आईएएनएस से कहा, “हमारे पास इनकी एप्लिकेशन आई थी और ये दो डिस्ट्रिक्ट का मसला है तो इनकी एप्लिकेशन नई दिल्ली भेज दी गई, लेकिन वहां से पुलिस हेडक्वार्टर चली गई है अब वहां प्रकिया में चीजें चल रही हैं, जब तक हमारे पास इजाजत नहीं आएगी, हम इन्हें यहां से आगे नही बढ़ने देंगे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)