शारदा पीठ ने देहरादून में नेत्र चिकित्सालय बनाने की पेशकश की

  • Follow Newsd Hindi On  

देहरादून/विशाखापत्तनम, 14 जनवरी (आईएएनएस)। शारदा पीठ के महंत स्वतमननदेंद्र सरस्वती ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और देहरादून में एक नेत्र चिकित्सालय स्थापित करने की पेशकश की।

सरस्वती ने कहा, अगर संस्था को ऋषियों और आम लोगों के मुफ्त इलाज के लिए भूमि आवंटित की जाती है तो शारदा पीठ देहरादून में एक नेत्र सुविधा स्थापित करेगी।


उन्होंने बुधवार को रावत से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें उन कल्याणकारी गतिविधियों से अवगत कराया, जो वह 12 वर्षो के बाद लगने वाले कुंभ मेले के दौरान करेंगे।

रावत ने शारदा पीठ को कार्यो में सहयोग देने का वादा किया है।

सरस्वती ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि मेले में दक्षिणी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए विशाखापत्तनम में केंद्र बनाया गया है, जहां ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी।


उन्होंने यह भी कहा कि शारदा पीठ के स्वरूपानंदेंद्र स्वामी ऋषिकेश में एक आश्रम और एक वैदिक स्कूल खोलने के इच्छुक हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)