Happy birthday Shabana Azmi : इनके साथ काम करने से कर दिया था इंकार, बाद में साथ मिलकर दीं कई हिट फिल्में

  • Follow Newsd Hindi On  
Shabana Azmi Birthday: जब शबाना आजमी ने कहा ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की शक्ल अच्छी नहीं है

Shabana Azmi Birthday: शबाना आज़मी (Shabana Azmi) उन कलाकारों में से हैं जिनके सादेपन के लोग दिवाने हैं। सादापन और बेहतरीन अदाकारी इन दो गुणों से शबाना लोगों को अपना दिवाना बना लेती थीं।

शबाना का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में हुआ था। शबाना मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी हैं। इन्होंने फिल्म की पढ़ाई फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिटीयूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) पुणे से किया था।


इनकी शादी बॉलीवुड के जाने माने गीतकार और शायर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) से हुई थी। जब शबाना की मां शौकत को पता चला था कि शबाना और जावेद एक दूसरे को पसंद करते हैं तो उनकी मां ने पहले इस रिश्ते से मना कर दिया था। लेकिन बाद में दोनों ने शादी कर लिया था।

हांलाकि जावेद पहले से शादी शुदा थे। उनके दो बच्चे भी थे फरहान और जोया। शबाना ने ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘पार’ और ‘गॉडमदर’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों के लिए इन्हें अवार्ड भी मिला था।

शबाना  ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1973 में  की फिल्म ‘अंकुर’ (Ankur) से की थी। इस फिल्म को श्याम बेनेगल ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म श्याम बेनेगल की भी पहली फिल्म थी।


ये वही  फिल्म थी जिसकी सफलता ने शबाना आजमी को बॉलीवुड में एक अहम जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।

उम्दा कलाकार नसीरुद्दीन शाह ने बताया था कि “एफटीआईआई में ट्रेनिंग के दौरान एक फिल्म में उन्हें, ओम पुरी और शबाना आजमी को कास्ट किया जाना था लेकिन उनकी तस्वीर देखने के बाद शबाना आजमी ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था। शबाना का कहना था कि उन्हें ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की शक्ल पसंद नहीं आई।” बाद में आगे चल कर इन तीनों कलाकारों ने बाद में एक साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)