शाहीन बाग में स्थिति तनावपूर्ण, प्रदर्शन के खिलाफ जुटी भीड़ ने लगाए नारे, हिरासत में लिए गए 50 से अधिक लोग

  • Follow Newsd Hindi On  
शाहीन बाग में स्थिति तनावपूर्ण, प्रदर्शन के खिलाफ जुटी भीड़ ने लगाए नारे, हिरासत में लिए गए 50 से अधिक लोग

शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। शाहीन बाग में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली सड़क का रास्ता खुलवाने के लिए प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोग पहुंचे हैं। इसके चलते प्रदर्शनकारी और हटाने पहुंचे लोग आमने सामने हो गए हैं। विवाद बढ़ता देख भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं डीसीपी (साउथ ईस्ट) चिन्मय बिस्वाल भी मौके पर पहुंचे हैं। चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में किसी भी विरोध करने वालों को आने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां आने वाले थे लेकिन हमने उन्हें यहां पहुंने से रोक लिया।

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ लगभग 50 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। रविवार को शाहीन बाग में बंद रास्ते को खुलवाने के लिए हिंदू सेना सहित आसपास के कई गांवों के लोग इक्ट्ठा हुए हैं। ये लोग नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को खोलने की मांग कर रहे थे। इन सभी लोगों ने पुलिस से भी मुलाकात की थी, पुलिस ने हालात न बिगड़े इसलिए इऩ्हें प्रदर्शन स्थल पर जाने से मना कर दिया था।



इसके बावजूद भी कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस इन लोगों को समझा ही रही थी कि अचानक शाहीन बाग के सामने की झुग्गियों से 100 से 150 लोग वहां पर आ गए और सड़क खुलवाने की मांग करने लगे। पुलिस के मुताबिक यहां पर भीड़ बढ़ती गई और कुछ ही देर में महिलाएं भी आ गई। पुलिस इन लोगों को समझाने की कोशिश करती रही लेकिन ये नहीं माने। ये लोग सड़क पर बैठ गए और शाहीन बाग खाली करो के नारे लगाने लगे।

इनमें से कुछ लोगों ने वंदे मातरम और देश के गद्दारों को…गोली मारो…जैसे नारे लगाए। पुलिस के कहने पर जब ये लोग नहीं माने तो इन्हें बसों में भरकर ले जाया जाने लगा। हालांकि, अभी भी कई लोग वहीं पर मौजूद हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। नारीबाजी कर रहे करीब 50 लोगों को पुलिस ने उठा लिया है और हिरासत में लेकर थाने ले गई है। फिलहाल हालात न बिगड़े, इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

शाहीन बाग फायरिंग: केजरीवाल का ट्वीट- अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का

बता दें कि शनिवार को शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर पुलिस बैरिकेड के पास एक युवक ने सांप्रदायिक नारेबाजी करते हुए हवा में दो गोलियां चला दी थी। हालांकि ये गोली किसी को नहीं लगी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और सीआरएफ के जवानों ने उसे दबोचा और सरिता विहार थाने ले गए। आरोपी की पहचान पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा निवासी कपिल गुर्जर के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध पिस्टल मिली है। उधर, घटना के बाद शाहीन बाग में अफरा-तफरी का माहौल है। वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। ऐहतियात के तौर पर शाहीन बाग में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


‘…सिर्फ हिंदुओं की चलेगी’ युवक ने शाहीन बाग में की फायरिंग, गिरफ्तार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)