CAA: शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाओं के डेलिगेशन से मिले LG अनिल बैजल

  • Follow Newsd Hindi On  
CAA: शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाओं के डेलिगेशन से मिले LG अनिल बैजल

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं का धरना-प्रदर्शन 36 दिन से लगातार जारी है। इस प्रदर्शन के चलते आवागमन ठप है और इसका समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। इसी सिलसिले में 8 महिला प्रदर्शनकारियों का डेलिगेशन मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने पहुंचा है।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्विटर पर लिखा, “शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के डेलीगेशन से मिला। उन्हें अपनी चिंताएं संबधित अधिकारियों के समक्ष जाहिर करने की बात कही। साथ ही स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए उनसे धरने को समाप्त करने की अपील की।”



एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं सबसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूँ।


दिल्ली: शाहीन बाग में लगे ‘नो कैश नो पेटीएम’ के पोस्टर, ये है वजह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)