जेल से छूटे कपिल गुर्जर का ढोल-नगाड़ा और पटाखे से हुआ स्वागत, शाहीन बाग में चलाई थी गोली

  • Follow Newsd Hindi On  
जेल से छूटे कपिल गुर्जर का ढोल-नगाड़ा और पटाखे से हुआ स्वागत, शाहीन बाग में चलाई थी गोली

दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से छूटने के बाद 7 मार्च की आधी रात करीब पौने बारह बजे जब कपिल अपने घर पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया और जमकर पटाखे भी छोड़े। उसे शनिवार को अदालत ने 25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल को रात करीब साढ़े दस बजे रोहिणी जेल से रिहा किया गया। इसके बाद वो सीधा दल्लुपुरा अपने घर पहुंचा। घर से बाहर मेन रोड पर ही लोग कपिल का इंतजार कर रहे थे। लोगों ने कपिल को कंधे पर उठा लिया। इस दौरान लोग उसे गले लगाते हुए भी दिखे। उसके घर पहुंचते ही ढोल-नगाड़े बजाए गए और जमकर आतिशबाजी की गई। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो ‘टिकटॉक’ (TikTok) पर बनाए गए हैं।


गौरतलब है कि पुलिस और आरोपी की ओर से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कपिल गुर्जर को जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गुलशन कुमार ने कहा, ‘सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आरोपी कपिल बैंसला को 25,000 रुपये के जमानत बांड और इतनी ही राशि की प्रतिभूति जमा करने पर जमानत दी जाती है।’ कपिल के वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल की समाज में गहरी पैठ है और उनके फरार होने की कोई आशंका नहीं है। इसमें यह भी कहा कि उनके खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन स्थल के पास कपिल गुर्जर ने 1 फरवरी को फायरिंग की थी। बाद में कपिल को आम आदमी पार्टी से भी जोड़ा गया था। लेकिन कपिल के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य होने की बात से इनकार किया था। कपिल गुर्जर के पिता और भाई ने कहा था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन नहीं की थी और वह पीएम मोदी और अमित शाह का सेवक है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। पुलिस का दावा था कि कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। लेकिन बाद में पुलिस के दावे को कपिल के पिता और भाई ने खारिज कर दिया था।


 कपिल गुर्जर को पिता ने बताया मोदी-शाह का सेवक, केजरीवाल बोले- सच सामने आ गया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)