Bigg Boss 14: शहनाज ने कहा जब तक सिद्धार्थ शुक्ला घर में है तब तक ही देखूंगी बिग बॉस, वो ‘TRP’ किंग है

  • Follow Newsd Hindi On  
Bigg Boss 14: शहनाज ने कहा जब तक सिद्धार्थ शुक्ला घर में है तब तक ही देखूंगी बिग बॉस, वो 'TRP' किंग है

Bigg Boss 14:  इन दिनों बिग बॉस 14 काफी रोमांच भरा हो गया है। इस सीजन में कुछ सीनियर्स भी घर में मेहमान बन कर आए थे जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला भी शामिल हैं। लेकिन ये सीनियर्स केवल दो हफ्ते तक ही घर में रहने वाले हैं।

हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने एक इंटरव्यू दिया है इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की जम कर तारीफ की है। बता दें कि पिछले सीजन में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी ‘सिडनाज’ नाम से फेमस हुई थी।


उन्होंने कहा, सिद्धार्थ बहुत ही अच्छा खेल रहा है। अच्छा लग रहा है कि और उसकी कॉमिडी भी अच्छी लग रही है। वो लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर रहा है, लेकिन एक हेल्दी तरीके से। बहुत से लोग बिग बॉस के घर के अंदर सिद्धार्थ के बर्ताव को लेकर जज कर रहे हैं, लेकिन मैं उसे अच्छी तरह जानती हूं और दावे के साथ कह सकती हूं कि उसकी इंटेशन एकदम प्योर है।’

शहनाज आगे कहती हैं, ‘बिग बॉस इन सीनियर्स को किसी वजह से लेकर आए होंगे। सिद्धार्थ शुक्ला टीआरपी किंग है। शो थोड़ा चल रहा है उसको डालने से। मुझे विश्वास है कि बहुत से लोग ‘बिग बॉस 14’ को सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से ही देख रहे होंगे। लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि शो दो धारी तलवार है। फ्रेशर्स शो में अपनी जगह बना पाने में असफल रहे हैं। वो कह रहे हैं, ‘सीनियर्स जब जाएंगे तब ही खेलेंगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैं इस सीजन का हिस्सा होती और एक फ्रेशर होती तो मैं अंधों की तरह किसी सीनियर को फॉलो नहीं करती। मेरा अपना दिमाग है और मैं सब डंके की चोट पर करुंगी। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को मेरी सलाह है कि खुद का वजूद रखो, लड़ो, भिड़ो एकदम शेर की तरह। किसी के आगे-पीछे पूंछ बनकर मत रहो। बिना स्वार्थ के अपना गेम खेलो। अपना स्टैंड तो हर कोई ले लेता है, लेकिन दूसरों का स्टैंड लेना सीखो।’


वो आगे कहती हैं कि जब तक सिद्धार्थ शुक्ला ‘बिग बॉस 14′ में हैं, वह तभी तक इस सीजन को देख रही हैं। मैं कह रही हूं कि फेक दिखाओ लेकिन कुछ तो दिखाओ। कुछ दिख ही नहीं रहा। मैं सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से शो देख रही हूं। जब वो निकल जाएगा तब नहीं देखूंगी। जितनी देर वो घर में है, देखूंगी, बाद में नहीं देखूंगी।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)