Shammi Kapoor Birthday: ‘तुमसा नहीं देखा’न चलती तो फिल्मी दुनियां छोड़ देते शम्मी कपूर

  • Follow Newsd Hindi On  
Shammi Kapoor Birthday: ‘तुमसा नहीं देखा’न चलती तो फिल्मी दुनियां छोड़ देते शम्मी कपूर

एक बार मशहूर एक्टर नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि उनके फेवरेट एक्टर कौन हैं? उन्होंने कहा – शम्मी कपूर। नसीर ने कहा कि कैमरे के सामने सीरियस होना तो बहुत आसान है लेकिन किसी भी एक्टर का कैमरे के सामने सहज होना बहुत मुश्किल होता है। शम्मी कपूर हमेशा कैमरे के आगे सहज रहते थे।

शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर, 1931 को मुंबई में हुआ था। इनका असली नाम शमशेर राज कपूर था। ये अपने भाई राज कपूर से छोटे और शशी कपूर से बड़े थे। इनके पिता पृथ्वी राज कपूर भी जाने माने एक्टर थे। शम्मी कपूर ने ‘दिल देके देखो’(1958), ‘जंगली’ (1961), ‘राजकुमार’ (1964), ‘कश्मीर की कली’ (1964) और ‘जानवर’ (1965) जानवर जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।


एक बार अपने करियर को लेकर शम्मी कपूर ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस गीता बाली से कहा था कि “मेरा करियर आगे नहीं बढ़ रहा है। मैं अब एक पिक्चर में काम करने वाला हूं – ‘तुमसा नहीं देखा’(1957)। मेरी ये फिल्म अगर नहीं चली तो मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दूंगा। और असम में चाय बागान में मैनेजर बन जाऊंगा।”

इस पर गीता बाली ने कहा कि “लेकिन जैसे तुमने इस फिल्म में काम किया है तुम जरूर एक एक्टर के तौर पर पहचाने जाओगे। शम्मी कपूर, एक दिन तुम बहुत बड़े स्टार बनोगे।”इस फिल्म के हिट होने के बाद शम्मी कपूर ने याद किया था, “इस पिक्चर को स्टूडेंट्स और इंडिया के यूथ ने बहुत पसंद किया। उन्होंने शम्मी कपूर को बहुत पसंद किया। और मैं देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार के बीच में से होता हुआ सीधा आगे निकल गया।”

एक बार गानों में खुद के एक्सप्रेशन के बारे में शम्मी ने याद किया था कि, “मेरा पूरा करियर ही सिंगिंग रहा है। मेरे में कोई दिखावा या भ्रम नहीं है कि मैं कितना अच्छा एक्टर हूं। नहीं! लेकिन हां, मैंने अपने गाने अपने दिल से गाए हैं। मैं डांस करना नहीं जानता, लेकिन मैंने एक्सप्रेशन दिए हैं। अपने गानों को।”


श्म्मी कपूर मोहम्मद रफी को बेहद मानते थे। शम्मी कहते थे, “बिना रफी साहब मैं कुछ भी नहीं था।” वे शम्मी के गानों को गाते समय ध्यान रखते थे कि वे कैसे एक्सप्रेशन दिया करते हैं। शम्मी कपूर की एक आदत थी कि वे अपने हर गाने की रिकॉर्डिंग में मौजूद हुआ करते थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)