आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगी शरद यादव की बेटी सुभाषिणी, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
Sharad Yadav's daughter Subhashini will join Congress today

जनता दल युनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में लोकतांत्रिक जनता दल के मुख्य शरद यादव की बेटी आज कांग्रेस (Congress) में शामिल होने जा रही है। एक जानकारी के मुताबिक सुभाषिणी राज राव (Subhashini Raj Rao) दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में दोपहर साढ़े 12 बजे कांग्रेस का दामन थामेंगी।

एक खबर ये भी है कि सुभाषिणी बिहार विधानसभा का चुनाव भी लड़ेगी। उन्हें बिहारीगंज से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले शरद यादव के भी जेडीयू (JDU) में वापस लौटने के कयास लगाए जा रहे थे। एम्स में इलाज करा रहे जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।


इसी के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने उनके परिवार वालों को कॉल की और उनका हालचाल जाना। तभी से ये चर्चा तेज हो गई थी कि शरद यादव एक बार फिर से जेडीयू में लौटेंगे। ठीक तीन साल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण शरद यादव को जेडीयू से निकाल दिया गया था।

जिसके बाद शरद यादव (Sharad Yadav) ने लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का गठन किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में वे महागठबंधन का हिस्सा भी रहे थे और इसी के बैनर तले मधेपुरा से चुनाव भी लड़े लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)