शेमारू ने बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए लांच किया ओटीटी प्लेटफॉर्म

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)| ‘शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म शेमारूमी के साथ आ गया है। अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि यह बॉलीवुड के असली प्रशंसक को समर्पित है।

  ‘ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म’ (ओटीटी) भारतीय बाजार के लिए एक व्यापक एप है जो बॉलीवुड, गुजराती, धार्मिक, पंजाबी और बच्चों वाले भारतीय कंटेंट तलाशने वाले दर्शकों को व्यापक और विशिष्ट कंटेंट उपलब्ध कराता है।


टाइगर ने कहा, “शेमारू मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। एक बच्चे के तौर पर, मुझे याद है, मैं इसे बार-बार देखना पसंद करता था। आज, मैं खुश हूं कि शेमारू अब मुझे सर्वकालिक पसंदीदा बॉलीवुड फिल्में देखने का मौका दे रहा है।”

प्लेटफॉर्म के लांच में आए टाइगर ने कहा, “मैं बॉलीवुड का सच्चा प्रशंसक हूं और शेमारू भारत के असली प्रशंसक को समर्पित है। शेमारू भारतीय उपभोक्ताओं की नब्ज पहचानता है और अपनी कभी न खत्म होने वाले समृद्ध कंटेंट से हर पीढ़ी की मांग पूरी कर सकता है और मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं।”

शेमारू एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हीरेन गाडा ने कहा, “यह हमारी बहुत बड़ी छलांग है। एक कंपनी के तौर पर हमने हमेशा भारतीय दर्शकों की नब्ज समझी है और हमारा इतिहास इसका गवाह है।”


शेमारू एंटरटेनमेंट के डिजिटल मुख्य संचालन अधिकारी जुबिन दुबाश ने कहा, “हम रणनीतिक साझेदारों के साथ अपने ओटीटी वितरण को व्यापक करेंगे जिससे विभिन्न प्लेटफॉर्म पर और ज्यादा रोमांचक कंटेंट पेश कर सकेंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)