शेरको टीवीएस फैक्टरी रैली टीम के चौथे राइडर बने अरविंद

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| अरविंद केपी डकार-2019 में शेरको टीवीएस फैक्टरी रैली टीम के चौथे राइडर होंगे। टीम ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

अरविंद पैन अफ्रीका रैली में लगी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और पिछले कुछ सप्ताहों से स्पेन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अरविंद तीसरी बार डकार रैली में हिस्सा लेंगे। वे डकार-स्पेस आरटीआर-450 रैली मोटरसाइकल पर राइड करेंगे।


अरविंद टीवीएस फैक्टरी रैली टीम का हिस्सा बनने पर कहा, “डकार रैली किसी भी रेसर के लिए बड़ी चुनौती है और मुझे खुशी है कि लगातार तीसरी बार मुझे लगातार तीसरी बार इसके साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है। मैं टीवीएस रेसिंग एवं शेरको के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और रैली फिनिश करने के मेरे सपने को साकार करने का अवसर दिया है।”

उन्होंने कहा, “पिछले 10 महीने मेरे लिए उतार-चढ़ाव से युक्त रहे, लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं और डकार के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अगला एक महीना मेरी तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मैं अपनी टीम के साथियों के साथ प्रशिक्षण के लिए मोरक्को जा रहा हूं। माइकल और एड्रियन दोनों ने मुझे पूरा सहयोग दिया है और टीवीएस रेसिंग के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे।”

शेरको टीवीएस फैक्टरी रैली टीम में फ्रांस से अनुभवी मेटगो ब्रदर्स माइकल और एड्रियन तथा स्पेन से एंड्यूरा चैम्पियन लोरेंजो सेंटोलिनो भी शामिल हैं। इस साल बजा अरागोन, मोरक्को में पैन अफ्रीका रैली के बाद शेरको टीवीएस रैली फैक्टरी टीम को विश्वास है कि यह डकार 2019 में टॉप 10 में जगह बनाएगी।


रैली के 41वें संस्करण का आयोजन 6 से 17 जनवरी के बीच होगा, पिछले संस्करणों के विपरीत इस साल यह सिर्फ एक देश -पेरू को कवर करेगी। लीमा से शुरुआत करने के बाद राइडर पिस्को, सैन जुआन डे मारकोना, एरेक्विपा और मोकेगुआ होते हुए 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)