शेयर बाजार : आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)| अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल घरेलू और विदेशी आर्थिक आंकड़े, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल, मॉनसून का रूख, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश और कच्चे तेल की कीमतें मिलकर तय करेंगे। घरेलू शेयर बाजार सोमवार (2 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के कारण बंद रहेंगे।

अगले सप्ताह निवेशकों की नजर खासतौर से ऑटो क्षेत्र के शेयरों पर होंगी। वाहन कंपनियां अपनी अगस्त 2019 की बिक्री के मासिक आंकड़े एक सितंबर (रविवार) से जारी करना शुरू कर देंगी।


आर्थिक मोर्चे पर, सरकार ने देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े शुक्रवार (30 अगस्त) को शेयर बाजार बंद होने के बाद जारी किए। इसमें बताया गया कि विनिर्माण गतिविधियों में तेज गिरावट के कारण देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की रफ्तार वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में घटकर 5 फीसदी रही, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में यह 5.8 फीसदी रही थी।

इसका मतलब यह है कि देश की विकास दर में महज एक साल की अवधि में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

जीडीपी की विकास दर में लगातार चौथी तिमाही में गिरावट दर्ज की गई, जो कि वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 8 फीसदी थी, और इस साल समान तिमाही में घटकर 5 फीसदी हो गई।


वैश्विक मोर्चे पर, चीन के काइशिन मैनुफैक्चरिंग पीएमआई के अगस्त 2019 के आंकड़ों की घोषणा सोमवार (2 सितंबर) को की जाएगी। अमेरिका के मार्किट मैनुफैक्टरिंग पीएमआई के अगस्त 2019 के आंकड़ों की घोषणा मंगलवार (3 सितंबर) को की जाएगी।

अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल के अगस्त 2019 के आंकड़ों की घोषणा शुक्रवार (6 सितंबर) को की जाएगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)