शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंदा रहा।

सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 138.70 अंकों यानी 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,783.76 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 45.85 अंकों यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,683.75 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 385.29 अंकों की गिरावट के साथ 39,537.17 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 398 अंक से ज्यादा टूटकर 39,524.25 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 96.30 अंकों यानी 0.82 फीसदी कमजोरी के साथ 11,633.30 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 11,609.20 तक लुढ़का।

बाजार के जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। अमेरिका और यूरोप में कोरोना के गहराते प्रकोप के चलते वैश्विक बाजार में कमजोरी आई है।


–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)