शेयर बाजार लगातार दूसरे सत्र में रहा गुलजार, डेढ़ फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और घरेलू कारकों से भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में गुलजार रहा। सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 593 अंक चढ़कर 37,982 के करीब बंद हुआ और निफ्टी 177 अंकों की तेजी के साथ 11,228 के करीब ठहरा। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में डेढ़ फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।

लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स 1,400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में 400 अकों से ज्यादा की तेजी आई है।


घरेलू शेयर बाजार में जोरदार लिवाली के चलते सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 592.97 अंकों यानी 1.59 फीसदी की तेजी के साथ 37,981.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 177.30 अंकों यानी 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 367.59 अंकों की तेजी के साथ 37,756.25 पर खुला और 38,035.87 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,544.05 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 90.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,140.85 पर खुला और 11,239.35 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,050.25 रहा।


बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 384.29 अंकों यानी 2.68 फीसदी की तेजी के साथ 14,720.97 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 367.67 अंकों यानी 2.54 फीसदी की तेजी के साथ 14,863.25 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयरों में तेजी रही, जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों इंडसइंड बैंक (7.83 फीसदी), बजाज फाइनेंस (6.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.83 फीसदी), पावरग्रिड (4.51 फीसदी) और ओएनजीसी (4.35 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के तीन गिरावट वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.66 फीसदी), इन्फोसिस (0.15 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (0.12 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में पावर (3.40 फीसदी), बैंक इंडेक्स (3.38 फीसदी), ऑटो (3.00 फीसदी), रियल्टी (2.98 फीसदी) और युटिलिटीज (2.85 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई पर कुल 3,145 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2,082 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 868 शेयरों में गिरावट रही। कारोबार के आखिर में 195 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी के संकेत मिलने से एशियाई बाजारों में तेजी आई।

–आईएएनएस

पीएमजे/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)