शेयर बाजार में दिखा बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 186 अंक फिसला

  • Follow Newsd Hindi On  
Share Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, हरे निशान के साथ Sensex और Nifty

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 186 अंक फिसलकर 39,400 अंक के करीब आ गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी गिरावट रही। पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंच यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.36 बजे पिछले सत्र से 145.01 अंकों यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 39,456.62 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,608.25 पर खुला और 39,617.95 तक उछला, लेकिन उसके बाद बिकवाली का दबाव आने के कारण करीब 186 अंक लुढककर 39,415.06 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,601.63 पर बंद हुआ था।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 36.00 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 11,795.75 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,827.60 पर खुला और 11,827.95 तक उठा, लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई और सूचकांक फिसलकर 11,776.55 पर आ गया। निफ्टी पिछले सत्र में 11,831.75 पर बंद हुआ था।

भारतीय मुद्रा रुपये में भी डॉलर के मुकाबले कमजोरी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 69.69 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था। इससे पहले रुपया पिछले सत्र से 31 पैसे की कमजोरी के साथ 69.75 पर खुला था।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले सत्र में रही तेजी के कारण देसी मुद्रा पर दबाव आया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)