शेयर बाजार में लौटी बहार, 700 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों और बीते सप्ताह जारी जीडीपी के आंकड़ों से घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार रिकवरी आई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले करीब 700 अंको की तेजी के साथ 49,798 तक चढ़ा और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 14,732 तक उछला।

सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.36 बजे बीते सत्र से 620.64 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 49,720.63 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 137.15 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 14,666.30 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 647.72 अंकों की बढ़त के साथ 49,747.71 पर खुला और 49,798.45 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,485 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 173.35 अंकों की तेजी के साथ 14,702.50 पर खुला और 14,732.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,638.85 रहा।

–आईएएनएस


पीएमजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)