शेयर बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव, सपाट बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। हालांकि सत्र के आखिर में प्रमुख सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से महज 7.09 अंकों की बढ़त के साथ 49,751.41 पर ठहरा, जबकि निफ्टी 31.10 अंक चढ़कर 14,707.80 पर बंद हुआ।

प्रमुख संवेदी सूचकांक हालांकि सपाट बंद हुए, लेकिन बीते पांच दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा। धातु, रियल्टी, तेल व गैस, ऊर्जा, पूंजीगत वस्तुएं समेत कई सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली रही। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में उछाल आया।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 250.53 अंकों की बढ़त के साथ 49,994.85 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,327.31 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,659.85 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 106.55 अंकों की बढ़त के साथ 14,782.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,854.50 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 14,651.85 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 194.35 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 19,960.58 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 144.56 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 19,806.45 पर ठहरा।


सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 10 शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (5.55 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.65 फीसदी), एलएंडटी (2.35 फीसदी), एसबीआईएन (1.57 फीसदी) और एनटीपीसी (1.52 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में कोटक बैंक (3.87 फीसदी), मारुति (1.66 फीसदी), बजाज ऑटो (1.36 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.26 फीसदी) और एचसीएल टेक (1.02 फीसदी) शामिल रहे।

–आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)