शेयर बाजार मजबूत विदेशी संकेतों से रहा गुलजार, सेंसेक्स, निफ्टी 1 फीसदी चढ़े (राउंडअप)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 3 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी आने से सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। सेंसेक्स करीब 504 अंकों की उछाल 40,261 के ऊपर बंद हुआ, जबकि 144 अंकों की तेजी के साथ 11,813 के ऊपर ठहरा। वित्तीय और बैंकिंग सेक्टरों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से बाजार गुलजार रहा। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले विदेशी बाजारों में भी तेजी आई, जिससे भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला।

जोरदार लिवाली से सेंसेक्स बीते सत्र से 503.55 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 40,261.13 पर बंद हुआ और निफ्टी भी बीते सत्र से 144.35 अंकों यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 11,813.50 पर बंद हुआ।


इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 233.17 अंकों की तेजी के साथ 39,990.75 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 40,354.73 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 39,952.79 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 65.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,734.45 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,836.20 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,723.30 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 62.30 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 15,021.01 पर ठहरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 52.38 अंकों यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 14,834.27 पर बंद हुआ।


सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही, जबकि नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (6.51 फीसदी), एसबीआईएन (4.46 फीसदी), एचडीएफसी (4.32 फीसदी), पावरग्रिड (4.02 फीसदी) और सनफार्मा (3.39 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (3.75 फीसदी), रिलायंस (1.48 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.08 फीसदी), एचसीएलटेक (1.02 फीसदी) और इन्फोसिस (0.94 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 12 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि सात सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (3.21 फीसदी), वित्त (2.92 फीसदी), धातु (2.07 फीसदी), कंज्यूमर डयूरेबल्स (1.27 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.22 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.25 फीसदी), ऊर्जा (1.11 फीसदी), टेलीकॉम (0.50 फीसदी), टेक (0.22 फीसदी) और तेल व गैस (0.14 फीसदी) शामिल रहे। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होने जा रहा है।

बीएसई पर कुल 3,132 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,539 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,384 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 209 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हो रहा है। वहीं, भारत में बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हुआ।

–आईएएनएस

पीएमजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)