MP: शहडोल के अस्पताल में 12 घंटों में 6 बच्चों की मौत, जांच के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
जीने पर चढ़ रहे दादा की गोद से गिरी 6 महीने की नन्ही बच्ची, ICU की सुविधा ना मिलने के चलते गई जान

शहडोल/भोपाल | मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सरकारी अस्पताल में 12 घंटों के दौरान छह शिशुओं की मौत हो गई। इस मामले ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सवालों के घेरे में ला दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी राम सिलावट ने बच्चों की मौत की जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, शहडोल के जिला चिकित्सालय के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में चार और बच्चा वार्ड में दो बच्चों की मौत बीते 12 घंटों के दौरान मौत हो गई। बच्चों की मौत की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अमले और प्रशासनिक अमले ने अस्पताल का जायजा लिया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल मंगलवार को शहडोल जिला चिकित्सालय में छह बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय में बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। पटेल ने यहां परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


वहीं भोपाल में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तुलसी राम सिलावट ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जांच के आदेश दिए। सिलावट ने सम्बन्धित कलेक्टर और सीएमएचओ को कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)