शहडोल में तेंदुए की खाल के साथ दो गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल 20 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दो लोगों के पास से तेंदुए की दो खाल बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपियो में से एक मध्य प्रदेश और दूसरा छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।

बताया गया है कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स एवं उत्तर वन मंडल शहडोल के संयुक्त प्रयास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तेंदुए की दो खाल बरामद की गई हैं।


उपवन संरक्षक (वन्य प्राणी) रजनीश सिंह ने बताया कि जिला शहडोल के ग्राम जैतपुर के खपरखुटा नाला के पास घेराबंदी कर, तलाशी लेने के बाद तेंदुए की खाल बरामद हुई हैं। दोनों आरोपी महावीर सिंह गौड़ निवासी जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) और सूर्य प्रताप सिंह गौड़ निवासी परसिली (सीधी) हैं। तेंदुए की खाल के अलावा एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया है। जब्त की गई मोटरसाइकिल का उपयोग वन्य प्राणी के अवयवों के अवैध परिवहन के लिए किया जाता था। इन आरोपियों को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की विशेष न्यायालय सतना में पेश किया जाएगा।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)