शी चिनफिंग और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और रूस पड़ोसी देश हैं। महामारी की रोकथाम के सबसे कठिन समय में रूस ने चीन की सहायता की।

शी चिनफिंग ने कहा कि अब कोविड-19 दुनिया भर में फैल रहा है। सभी देश महामारी की रोकथाम के कठिन काम का सामना कर रहे हैं। हमने एक महीने में दो बार फोन पर बात की और महामारी की रोकथाम में सहयोग पर विचार-विमर्श किया। इससे फिर एक बार चीन-रूस संबंधों का उच्च स्तर जाहिर हुआ।


उन्होंने कहा कि आजकल चीन सरकार द्वारा भेजा चिकित्सा विशेषज्ञ दल मास्को में रूसी चिकित्सकों के साथ काम कर रहा है। चीन ने रूस को चिकित्सा सामग्री समेत अन्य सहायता दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल पहली छमाही में चीन और रूस के बीच व्यापार में 3.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। यह विश्व आर्थिक मंदी में सराहनीय है। विश्वास है कि महामारी के बाद चीन-रूस रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी और लोगों के बीच मित्रता और बढ़ेगी।

पुतिन ने कहा कि चीन सरकार और चीनी जनता ने एकजुट होकर कोविड-19 की रोकथाम में अहम प्रगति की और अन्य देशों को समर्थन व सहायता दी। महामारी फैलने के बाद चीन और रूस हमेशा से सहयोग करते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं।


(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)