शी चिनफिंग: चीन के बर्फ खेल को नवाचार की राह पर ले जाना चाहिए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 20 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक और पैरालम्पिक के विभिन्न कार्यों को बड़ा महत्व देते हैं। इधर के दिनों में शी चिनफिंग ने क्रमश: शीतकालीन ओलंपिक के तीन प्रतियोगिता स्थलों का निरीक्षण दौरा किया।

निरीक्षण दौरा करने के दौरान चीन में प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के भावी विकास की चर्चा में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन में शक्तिशाली देश का निर्माण करने के लिए नवाचार और विज्ञान व तकनीक की जरूरत है। एक तरफ हमें नवाचार करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुन्नत तकनीक से सीखना भी चाहिए।


अब पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए एक साल से ज्यादा समय बाकी है। हाल में चीन में विभिन्न तैयारियां पूर्ण रूप से हो रही हैं। सभी प्रतियोगिता स्थलों का निर्माण पूरा हो चुका है। पेइचिंग-चांगचाखो हाईवेइ और पेइचिंग-छोंगली हाईवेइ भी खुल चुके हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)