शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ ग्रेट हॉल में मुलाकात की। शी चिनफिंग ने मून जे-इन के 8 वें चीन-जापान-दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने का स्वागत किया। शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में, संरक्षणवाद, एकतरफावाद और धौंस जमाने वाली कार्रवाई ने वैश्विक शासन और शांति, स्थिरता बनाए रखने में खतरा पैदा किया। एक जिम्मेदार देश के रूप में, चीन ने हमेशा दुनिया के विकास में अपने स्वयं के विकास को शामिल किया है।

मून जे-इन ने कहा कि दक्षिण कोरिया अर्थव्यवस्था, व्यापार, संस्कृति, खेल, पर्यावरण संरक्षण और अन्य क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग का विस्तार करने को तैयार है। विशेष रूप से ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के साथ दक्षिण कोरियाई विकास रणनीतिक योजना के एकीकरण और कार्यान्वयन को बढ़ावा देना।


मून जे-इन ने कहा कि दक्षिण कोरिया का मानना है कि हांगकांग और शिनज्यांग से जुड़े सभी मामले चीन के आंतरिक मामले हैं। इसके अलावा, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)