शी चिनफिंग ने इतालवी प्रधानमंत्री से फोन पर की बात

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 16 मार्च की रात को इतालवी प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे के साथ फोन पर बात की।

  शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा कि महीनों की कड़ी मेहनत के बाद, चीन की महामारी की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं और एक ही समय में महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त हुए हैं। इसके साथ चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आई है। उन्होंने कहा, “हम सतर्क रहते हुए और एक चौतरफा तरीके से जितनी जल्दी हो सके, महामारी को हराने का प्रयास करेंगे और दूसरे देशों को महामारी को रोकने व नियंत्रित करने के लिए आत्मविश्वास प्रदान करेंगे।”


शी चिनफिंग ने बताया कि चीन महामारी की प्रतिक्रिया में इतालवी सरकार की रोकथाम व नियंत्रण उपायों का ²ढ़ता से समर्थन करता है और पूरी तरह से आश्वस्त है कि इटली महामारी को दूर कर सकेगा। चीन इटली को एक अतिरिक्त चिकित्सा विशेषज्ञ समूह भेजेगा और चिकित्सा आपूर्ति व अन्य पहलुओं में सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश करेगा।

चीन महामारी से लड़ने और ‘स्वस्थ रेशम मार्ग’ के निर्माण के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में इटली के साथ काम करने को तैयार है। ऐसा माना जाता है कि महामारी के खिलाफ इस संयुक्त लड़ाई के माध्यम से,दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता व आपसी विश्वास को और गहरा किया जाएगा, साथ ही चीन-इटली का सर्वांगीण सहयोग भी एक व्यापक संभावना की ओर अग्रसर होगा।

फोनवार्ता के दौरान कोंटे ने कहा कि चीनी सरकार ने महामारी की स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय किए हैं, जो इटली व अन्य देशों के लिए एक महान प्रोत्साहन व संदर्भ प्रदान करता है। इटली इसके लिए चीन को बधाई देता है। इटली के कठिन समय में चीन के बहुमूल्य समर्थन व सहायता के लिए शुक्रिया, जिसने एक बार फिर दोनों जनता के बीच गहरी दोस्ती दिखाई।


उन्होंने कहा, “इटली सरकार व लोगों की ओर से, मैं चीन के प्रति हार्दिक धन्यवाद देता हूं। विश्वास है कि महामारी के बाद इटली और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे।”

(साभार : चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)