वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन को मिली जगह

  • Follow Newsd Hindi On  
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन को मिली जगह

टी-20 और टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया की भिड़ंत वेस्टइंडीज से होगी। तीन टी-20 और तीन वन-डे मैचों की इस घरेलू सीरीज की शुरुआत छह दिसंबर को हैदराबाद में पहले टी-20 मैच से होगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  को लेकर एक बुरी खबर आई है। शिखर धवन घुटने में जख्म की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। धवन को ये चोट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ एक मैच में लगी थी। उनकी जगह अब संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया गया है।

सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेल रहे धवन को घुटने में चोट लगी थी। उनके घुटने में गहरा जख्म हो गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ उन्हें स्टिच लगे और जख्म को भरने में लगने वाले वक्त की वजह से उन्हें आराम दिया गया है।



बता दें कि कोलकाता में 21 नवंबर को भारतीय चयनकर्ताओं की बैठक में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ टीम में चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बिना मौका दिए टीम से बाहर कर दिया गया था।

सैमसन को टीम में नहीं चुना गया तो कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सेलेक्शन पर सवाल उठाए और कहा कि पंत के बदले सैमसन को टीम में होना चाहिए। हालांकि, अब धवन के चोटिल होने से संजू सैमसन को फिर से भारतीय टीम में जगह मिल गई है और वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ऋषभ पंत के फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।


विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन का तूफानी दोहरा शतक, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया रिकार्ड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)