शिखर धवन के बाहर होने से टीम इंडिया को ओपनर नहीं, नंबर 4 की चिंता, रेस में ये बल्लेबाज

  • Follow Newsd Hindi On  
शिखर धवन के बाहर होने से टीम इंडिया को ओपनर नहीं, नंबर 4 की चिंता, रेस में ये बल्लेबाज

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिखर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और फिलहाल वह तीन हफ्ते के लिए बाहर हुए हैं। शिखर के फिट नहीं होने की स्थिति में वह वर्ल्डकप से बाहर भी हो सकते हैं। धवन के बाहर होते ही टीम मैनेजमेंट के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। मसलन, अब टीम में ओपनिंग कौन करेगा और फिर चौथे नंबर पर कौन खेलेगा।

अगर टीम के कॉम्बिनेशन को देखें तो केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज उतारे जाने की उम्मीद सबसे ज्यादा लग रही है। राहुल इससे पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं। IPL और टेस्ट क्रिकेट में भी वह ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका निभाते आए हैं। ऐसे में 13 जून को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने केएल राहुल उतर सकते हैं।


लेकिन दूसरा बड़ा सवाल ये है कि अगर राहुल ओपनिंग करेंगे तो फिर चौथे नंबर पर कौन खेलेगा। अभी राहुल चौथे नंबर पर खेल रहे हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक, विजय शंकर और केदार जाधव चौथे नंबर पर दिख सकते हैं। केदार जाधव अभी महेंद्र सिंह धोनी के बाद छठे नंबर पर खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक भी एक विकल्प हो सकते हैं। लेकिन वह लंबे समय से टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं। वहीं, विजय शंकर टीम में नए हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें मौका मिलता है या नहीं, इसपर सवाल खड़े हो सकते हैं।

आपको बता दें कि शिखर के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति में BCCI की ओर से उनका रिप्लेसमेंट भी मांगा जा सकता है। इस परिस्थिति में धवन के टीम से बाहर होने पर श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने IPL और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वर्ल्ड कप के लिए पूरी टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा



वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के कारण शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए बाहर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)