शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता : जेपी अग्रवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)| दिल्ली में चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से क्लास 12 तक की शिक्षा मुफ्त और अनिवार्य होगी।

उन्होंने कहा कि हर स्कूल में पर्याप्त बुनियाद ढांचा और योग्य शिक्षक रखे जाएंगे और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा। सरकार स्वास्थ्य संबंधी कानून लागू करेगी जिससे कि कोई शिक्षा, स्वास्थ और सेहत से वंचित न रहे।


जेपी अग्रवाल ने गुरुवार को शास्त्री नगर से रोशनारा रोड तक की पदयात्रा की।

इस दौरान जनता से रूबरू अग्रवाल ने कहा, “मेरा जन्म चांदनी चौक में हुआ है और मैं आप सबकी परेशानियों से बखूबी अवगत हूं। मैं आप सबको आश्वस्त करता हूं कि आपको निराश नहीं करूंगा और आप के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा। जनता ने झूठे वायदों के जाल में फंसकर जुमलेबाजों को सत्ता सौंप दी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि इस सरकार ने नौजवानों को नौकरी के नाम पर पकौड़ों का ठेला लगाने को कह दिया।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)