शिमला में शाह की रैली के चलते प्रभावित हो सकते हैं पर्यटक

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में यहां छुट्टी मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों के प्रभावित होने की संभावना है। जयराम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य में भाजपा के दूसरे वर्ष के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

होटल व्यवसायियों को भी इस कारण चिंता हो रही है, क्योंकि वे नए साल की पूर्व संध्या तक पर्यटकों की भारी भीड़ की उम्मीद कर रहे हैं और राज्य भर के हजारों पार्टी कार्यकर्ता यहां से जुटने लगे हैं।


पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से लगभग 20 हजार पर्यटक औसतन पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान शिमला और इसके आस-पास के गंतव्यों तक पहुंचते हैं।

पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि 15,000 से अधिक पर्यटक क्रिसमस मनाने के लिए कुफरी और नारकंडा जैसे शहरों और इसके आसपास के गंतव्यों में मौजूद हैं।

एक स्थानीय होटल मालिक ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “क्रिसमस के बाद आम तौर पर पर्यटक यहां अक्सर रुक जाया करते हैं। हमें उम्मीद थी कि पर्यटन सीजन में क्रिसमस के बाद कारोबार में तेजी देखने को मिलेगी, लेकिन सरकार द्वारा सार्वजनिक रैली की घोषणा ने हमारी उम्मीदों को धराशायी कर दिया है।”


उन्होंने कहा कि रैली की घोषणा के बाद से कई बुकिंग रद्द हुई हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)