शिनच्यांग के सभी क्षेत्र गरीबी से मुक्त हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। 14 नवंबर को शिनच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की जन सरकार ने यह विज्ञप्ति जारी की कि शाछे काऊंटी समेत अंतिम 10 गरीबी काउंटी मूल्यांकन व जांच-पड़ताल के बाद संबंधित मापदंडों व शर्तों को पूरा कर गरीब क्षेत्रों की सूची से बाहर आ गयी हैं। अब तक शिनच्यांग में स्थित सभी 32 गरीबी काउंटी गरीबी से मुक्त हो चुकी हैं। जिससे संपूर्ण गरीबी मामले का समाधान किया गया।

शिनच्यांग केंद्र सरकार द्वारा निश्चित किया गया गरीबी क्षेत्र है। खास तौर पर दक्षिण शिनच्यांग के चार क्षेत्र विशेष रूप से गरीब थे। जहां गरीब जनसंख्या बहुत ज्यादा थी। उन में काशी और होथ्येन दोनों क्षेत्रों में गरीब लोग सबसे अधिक थे। वहां प्राकृतिक पर्यावरण खराब है, बुनियादी सुविधाएं भी बहुत कमजोर हैं। इसलिये वह हमेशा चीन के गरीबी उन्मूलन कार्य में एक बड़ी मुश्किल थी।


शिनच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के गरीबी उन्मूलन कार्यालय के प्रथम श्रेणी निरीक्षक छेन लेई ने कहा कि वर्ष 2020 में अंतिम 10 काउंटी गरीबी से मुक्त हो गयी हैं। इससे जाहिर हुआ है कि सारे प्रदेश में 30 लाख 89 हजार लोग गरीबी के पंजे से मुक्त हो चुके हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)