शीतकालीन सत्र में पहली बार सुचारू रूप से चली राज्यसभा

  • Follow Newsd Hindi On  
शीतकालीन सत्र में पहली बार सुचारू रूप से चली राज्यसभा

नई दिल्ली, राज्यसभा में गुरुवार को सुचारू रूप से कामकाज चला और संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पहली बार शून्य काल व प्रश्न काल पूरा हुआ।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम.वेंकैया नायडू ने सदस्यों से अपील किया कि सदन चलने दें अब सदन के कामकाज के लिए इस सत्र में कुछ दिन बचे हैं।


सभापति नायडू ने कहा, “मैं फिर से एक बार सदन के सदस्यों से अपील करता हूं कि सदन को चलने दिया जाए। हमारे पास मौजूदा सत्र में आज को शामिल कर सिर्फ तीन कार्य दिवस हैं। यहां बहुत से महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिसमें अध्यादेश व कुछ महत्वपूर्ण विधेयक हैं, जिस पर व्यापक सहमति होनी है। हम कार्य नहीं करके सही संदेश नहीं दे रहे हैं।”

उन्होंने खेद जाहिर किया कि अंतिम 13 कार्यदिवसों में ऊपरी सदन कोई कार्य करने में विफल रहा है और कहा कि जब छुट्टियों की बात आती है तो सहमति दिखती है, लेकिन जब सदन के कार्य करने की आती है तो लगता है कि कुछ लोग इसे चलने नहीं देना चाहते।

उन्होंने कहा, “मैं हर किसी से सहयोग करने की अपील करता हूं।”


यह सत्र अन्नाद्रमुक व द्रमुक सदस्यों के विरोध के बीच पूरी तरह से विफल हो चुका है, जो कर्नाटक में कावेरी नदी पर बांध निर्माण के विरोध को लेकर सभापति के आसन के सामने आकर नारेबाजी करते रहे।

सभापति ने बुधवार को तमिलनाडु की पार्टियों के प्रदर्शनकारी सदस्यों का नाम लिया और उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा।

हालांकि, सदस्य सदन में बने रहे।

नायडू ने गुरुवार को कहा, “बीते रोज जो घटित हुआ उसका मुझे खेद है। आसन द्वारा जो कहा गया उसका पालन हर सदस्य को करना चाहिए। अगर सदस्य कहते हैं, नहीं हम पालन नहीं करते तो सदन कैसे चलेगा।”

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सभापति कुछ नहीं कर रहे हैं (सदन का कामकाज सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए)। “मैंने दस बार से ज्यादा बार प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से बातचीत की है। मैंने दूसरे विपक्षी नेताओं से भी बात की।”

इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई और सदस्यों ने शून्य काल में मुद्दों को उठाया। बाद में प्रश्नकाल भी सुचारू रूप से चला।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)