उद्धव ठाकरे बोले- CAA को समर्थन, मगर महाराष्ट्र में NRC लागू नहीं करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
उद्धव ठाकरे बोले- CAA को समर्थन, मगर महाराष्ट्र में NRC लागू नहीं करेंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने एनआरसी की खिलाफत करते हुए कहा है कि वह इसे महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे। सीएम उद्धव ने यह बात शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक इंटरव्यू में कही है। हालांकि उद्धव ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन किया है।

‘NRC से सभी के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल’

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी की सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे ने सामना के संपादक तथा शिवसेना सांसद संजय राउत को इंटरव्यू दिया है। ठाकरे ने कहा, ‘सीएए से देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। हालांकि एनआरसी को महाराष्ट्र में लागू नहीं होने दिया जाएगा। एनआरसी लागू होने से हिंदू और मु्स्लिमों दोनों के ही लिए नागरिकता साबित करना काफी मुश्किल हो जाएगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।’


‘हिंदुत्व नहीं छोड़ा’

सामना को दिए इस इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व का नारा फिर से बुलंद किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है और ना ही कभी छोड़ेंगे। महाराष्ट्र में हमने गठबंधन किया है, इसका मतलब यह नहीं कि हमने धर्म बदल लिया है। विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया है।’ यह इंटरव्यू जल्द ही प्रकाशित होगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में ‘हिंदू हृदय सम्राट’ पर राजनीति चल रही है। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और शिवसेना आमने-सामने है। दोनों ही दल हिंदुत्व की राजनीति पर अपना हक जता रहे हैं। हाल ही में ठाणे में एक पोस्टर लगा था, जिसमें राज ठाकरे को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ बताया गया था।


‘अगर उद्धव ठाकरे अयोध्या मंदिर बनाने जा रहे हैं, तो मैं मस्जिद बनाने जाऊंगा’

जेएनयू हिंसा 26/11 के मुंबई हमले की तरह : उद्धव ठाकरे


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)