शिवाजी महाराज ने गोवा में हिंदू धर्म का संरक्षण किया था : सावंत

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 19 फरवरी (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को यहां आयोजित शिव जयंती समारोह में कहा कि मराठा सम्राट शिवाजी महाराज और उनके पुत्र संभाजी ने गोवा में हिंदू संस्कृति के संरक्षण में मदद की थी।

सावंत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया के आह्वान की ही तरह मराठा राजा का विश्वास भी इसी तरह के सिद्धांतों में था, उन दिनों क्रूर दमनकारी शासकों से लड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर विनिर्मित हथियारों का ही इस्तेमाल किया जाता था।


सावंत ने कहा, सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज ने गोवा में भी हिंदू धर्म और स्वधर्म की अवधारणा के संरक्षण के लिए प्रयास किए। हिन्दू धर्म और स्वधर्म (गोवा में) को बचाने में सबसे बड़ा योगदान शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का ही रहा है। उन्होंने (शिवाजी) धर्म परिवर्तन के समय हिंदू संस्कृति के संरक्षण में एक प्रमुख भूमिका निभाई।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)