शिवराज के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 6 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज िंसंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के नसरुल्लागंज में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध किया गया। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने यहां ट्रैक्टर की सवारी की।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की अगुवाई में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के नेता सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रहटी कस्बे में जुटे और वहां से नसरुल्लागंज तक ट्रैक्टर की सवारी की।


कांग्रेस नेताओं की टैक्टर रैली में एकजुटता नजर आई। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विज सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी आदि शामिल हुए। सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों पर विरोध बताया। साथ ही कहा कि इन कानूनों से किसानों के हक पर बड़ा हमला होने वाला है।

रेहटी से नसरुल्लागंज तक निकाली गई ट्रेक्टर रैली के दौरान तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की, उन्होंने इस बात का भरोसा दिलाया कि वे सब किसानों के साथ हैं और उनके अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई जारी रखेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को किसान सम्मेलन का आयोजन विदिशा जिले के सिरोंज में किया गया था।

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किसान सम्मेलन की कड़ी में अगला कार्यक्रम गुरूवार को देवास में आयोजित किया जाएगा। देवास जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जाने वाले इस आयोजन में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस के जिला प्रभारी योगेश यादव, यास्मीन शेरानी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया आदि शामिल रहेंगे।


–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)