शिवराज ने विधायकों और मंत्रियों के साथ किया पौधारोपण

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर रोज पौधा रोपने के संकल्प के तहत रविवार को विधायकों और मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर पौधा रोपा।

मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा जयंती पर अमरकंटक में पौधा रोपण किया था और प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था। अपने संकल्प के अनुसार मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर मंत्री और विधायक गण भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के अलावा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदोरिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सीता सरन शर्मा, गिरीश गौतम, राजेंद्र शुक्ल, सुरेन्द्र पटवा, रामपाल सिंह और कृष्णा गौर सहित अनेक जन-प्रतिनिधियों ने मिल कर पीपल, आम, कनेर, नीम, आंवला, सप्तपर्णी सीता, अशोक और चीकू के पौधे रोपे।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)