शिवराज सोमवार को बुधनी से भरेंगे नामांकन

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 4 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार शिवराजसिह चौहान सोमवार को नामांकन भरेंगे। पार्टी ने शिवराज को सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह भोपाल से रवाना होकर सबसे पहले अपने गांव जैत पहुचेंगे। वहां नर्मदा नदी का पूजन-अर्चन करने के बाद शिवराज सलकनपुर पहुंचकर देवी मां के मंदिर जाएंगे। उसके बाद बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।


पार्टी के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिह मौजूद रहेंगे।

इसी दिन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा अलीराजपुर और जोबट पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के नामांकनपत्र दाखिल कराएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान दतिया पहुंचकर मंत्री डॉ़ नरोत्तम मिश्रा का नामांकनपत्र दाखिल कराएंगे। मिश्रा पर पिछले चुनाव के दौरान ‘पेड न्यूज’ की तरकीब आजमाने का आरोप लगा था। शिकायत सही पाए जाने पर निर्वाचन आयोग ने उन्हें चुनाव लड़ने के ‘अयोग्य’ ठहराया था। यह मामला अब अदालत में है, जहां से मिले स्टे ऑर्डर का लाभ फिलहाल उन्हें मिल रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)