शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुणे में बीमा कंपनी के दफ्तर में तोड़फोड़ की

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 6 नवंबर (आईएएनएस)| शिवसेना के करीब पचास कथित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां बंड गार्डेन्स के पास इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालयों में घुसकर तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने बताया कि भगवा झंडे लहराते और नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने हजारों किसानों द्वारा दायर बीमा दावों के तत्काल निपटान की मांग की। यह वे किसान हैं, जिनकी फसल महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और बाढ़ के बाद बर्बाद हो गई थी।

माना जा रहा है कि यह हंगामा परोक्ष रूप से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बयान का नतीजा है जिन्होंने मंगलवार को उन बीमा कंपनियों को चेतावनी दी थी जिन्होंने किसानों के मुआवजे के भुगतान में देरी की है। उन्होंने कहा था, “हम उनके पते जानते हैं।”


बुधवार को कार्यालय में घुसे कार्यकर्ताओं ने कांच के प्रवेश द्वार को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने कई कंप्यूटर, लैपटॉप, फर्नीचर, फिटिंग और खिड़कियां को बुरी तरह क्षतिग्रस्त या नष्ट कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों और कर्मचारियों ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने कंपनी की शाखा में पार्टी के झंडे लहराए और नारेबाजी करते हुए प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग की।

उन्होंने उपद्रव शुरू करने से पहले कर्मचारियों से कार्यस्थल को खाली करने के लिए कहा। आंदोलन के वीडियो और तस्वीरें बुधवार दोपहर के बाद से सोशल मीडिया नेटवर्क पर वायरल हो गई हैं।


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीमा कंपनी के दफ्तरों में तोड़फोड़ करने वाले कई कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कार्यकर्ताओं से ऐसी हिंसा में लिप्त नहीं होने की अपील की और बीमा कंपनियों से किसानों के बीमा दावों का जल्द से जल्द भुगतान करने का आग्रह किया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)