शिवसेना संग गठबंधन पर सोनिया से चर्चा करेंगे पवार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार शाम मुलाकात करेंगे। पवार ने संसद में आईएएनएस से कहा, “मैं आज शाम सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात करूंगा।”

कांग्रेस नेताओं के अनुसार, बैठक सोनिया गांधी के आवास पर होगी और बैठक में मुख्य मुद्दा महाराष्ट्र होगा, जहां बीते मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।


सूत्रों ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और राकांपा सरकार गठन को लेकर पहले से ही शिवसेना के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम(सीएमपी) पर काम कर चुके हैं।

सूत्रों ने संकेत दिया है कि बैठक के दौरान, तीनों पार्टियों के बीच विभागों और सरकार बनाने को लेकर फार्मूले पर चर्चा हो सकती है।

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि गठबंधन के लिए हां कहने से पहले, पार्टी चाहती है कि शिवसेना अपने कट्टर हिंदुत्व विचारधारा को छोड़े और कई मुद्दों पर धर्मनिरपेक्ष रुख अपनाए।


सूत्रों का कहना है कि राकांपा चाहती है कि कांग्रेस भी सरकार में शामिल हो।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)