शिया संप्रदाय ने रद्द की जुमे की नमाज

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| शिया संप्रदाय ने कोरोनावायरस के कारण कल शुक्रवार की जुमे की नमाज रद्द कर दी है। ये निर्णय मारजा की सलाह पर लिया गया है जिसे फतवा जारी करने के लिए समाज का अधिकृत सर्वोच्च नेता माना जाता है। यह निर्णय कई मारजाओं के द्वारा संयुक्त रूप से जारी किए गए फतवा के मुताबिक है।

मवानी मलाड के शिया इमाम मौलाना अशरफ इमाम ने आईएएनएस से कहा, “यह पूरे देश के लिए है, क्योंकि कोरोनावायरस फैल रहा है।”


“यह स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह के मुताबिक है और मारजा ने भी ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने से परहेज करने को कहा है, इसलिए हमने शुक्रवार की नमाज को रद्द कर दिया है।”

“बुधवार को भारत में 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक लोगों की मौत हो चुकी है।”

दुनिया भर के देश कोरोनावायरस से बचाव के लिए कठोर उपाय कर रहे हैं। इस महामारी के कारण अब तक दुनिया में 8,000 लोग मर चुके हैँ और 2 लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)