सरकार की अनुमति के बाद आज से खुलेंगी दुकानें, क्या होगी शराब की बिक्री?

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में आज से शराब की बिक्री पर 'स्पेशल कोरोना फीस', 70 फीसदी महंगी हुई शराब

कोरोना वायरस के चलते देश की आर्थिक स्थिति एकदम डगमगा गई है। इस वायरस (Coronavirus) के चलते लोगों की मौतें ही नहीं बल्कि काम धंधों पर भी भारी असर पड़ा है। शुक्रवार को सरकार ने कई दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि शनिवार से लॉकडाउन (Lockdown) के बीच उन इलाकों में ही दुकानों को खोलने की स्वीकृति होगी, जहां पर कोरोना वायरस के मामले कम हैं। हालांकि कई लोगों के मन सवाल घूम रहा होगा। क्या बीयर, शराब की दुकानों फिर से खुलेंगी?

गृह मंत्रालय के मुताबिक, मॉल्स (Malls) और बड़ी दुकानों के अलावा शराब, बीयर की ठेकों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। शनिवार से उन ही इलाकों की छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। जिन इलाकों में कोरोना के मामले सबसे कम पाए गए हैं।


सरकार ने शराब की दुकानों के खोलने पर साफ कहा है कि शराब अलग क्लॉस में आती हैं। ये दुकान और एस्टेबलिशमेंट एक्ट के अंतर्गत नहीं आती है। इसलिए शराब के ठेकों को दुकानों के साथ-साथ खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने कहा कि बड़ी मार्केट और मॉल्स (Markets & Malls) को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही कहा गया है पूर्वसूचना तक ये सभी दुकाने बंद रहेंगी।

बता दें कि पहले के चरण के लॉकडाउन (25 मार्च से 14) में उत्तरी पूर्वी राज्य असम और मेघालय सरकार ने शराब की दुकानों को खोलनें की अनुमति दे रखी है। दूसरे चरण के लॉकडाउन 15 अप्रैल के बाद इन दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)