शॉर्ट वीडियो एप चिंगारी के हुए 3.8 करोड़ यूजर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म चिंगारी ने शुक्रवार को कहा कि उनके प्लेटफॉर्म में यूजर्स की संख्या बढ़कर 3.8 करोड़ हो गई है। यहां तक की चिंगारी एप ने डेली इंगेजमेंट टाइम में भी बढ़ोतरी कर 51 मिनट पर पहुंच गई है।

चिंगारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह भी पता चला कि हर दिन मंच पर 9.5 करोड़ से अधिक वीडियो देखे जाते हैं।


पिछले 45 दिनों में एप पर 260 करोड़ से अधिक वीडियो देखे जा चुके हैं।

चिंगारी एप के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने एक बयान में कहा, पिछले एक सप्ताह में चिंगारी एप पर एक्टिव इंगेजमेंट समय में 611 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)