शोशाना अमेरिका नेवल वार कॉलेज की पहली महिला प्रमुख बनीं

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 16 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी नौसेना की रियर एडमिरल शोशाना चैटफील्ड को नेवल वार कॉलेज का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नौसेना सचिव रिचर्ड स्पेंसर ने नेवल वार कॉलेज के लिए चैटफील्ड को ऐतिहासिक पसंद बताया।


स्पेंसर ने कहा, “एडमिरल चैटफील्ड वार कालेज की अध्यक्ष बनेंगी। यह कॉलेज नई नौसेना यूनिवर्सिटी तंत्र में समाहित है, जिसे हम नौसैन्य सेवाओं में निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थापित कर रहे हैं।”

चैटफील्ड ने सान डियागो यूनिवर्सिटी से शिक्षा में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है और एक नेवल एविएटर हैं जिन्होंने दोनों- स्क्वैड्रन और विंग्स स्तर पर कनांड किया है।

नेवल वार कॉलेज 1884 में स्थापित हुआ था, जो रोड आईलैंड के न्यूपोर्ट में नेवल स्टेशन न्यूपोर्ट पर स्थापित है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)