शराब तस्कर से दोस्ती महंगी पड़ी, थानेदार सहित 6 पुलिस वाले ‘लाइन-हाजिर’

  • Follow Newsd Hindi On  

गाजियाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| मोदी नगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार शराब तस्कर ही पुलिस वालों के गले की फांस बन गया। पुलिस ने जिस शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, उसी ने महकमे के वरिष्ठ अफसरों से थाने के कई पुलिसकर्मियों की सांठगांठ का पदार्फाश कर दिया। मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने अपने स्तर से जांच कराई। जांच में शराब तस्कर के आरोप सही पाये गये। लिहाजा एसएसपी ने बुधवार देर रात एक दारोगा सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिये।

बुधवार देर रात आईएएनएस से बात करते हुए मामले की पुष्टि गाजियाबाद जिले के एक आला पुलिस अधिकारी ने की। लाइन हाजिर होने वालों में मोदी नगर थाने में तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर दिनेश तालान सहित पांच अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।


घटनाक्रम के मुताबिक, बीते दिनों थाना पुलिस ने रवि नाम के एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि इलाके में शराब तस्करी का कारोबार मोदी नगर थाने में ही तैनात कुछ पुलिस वालों की मदद से होता है। थाना पुलिस इस बात को कई दिन तक छिपाये रही जबकि पकड़ा गया शराब माफिया रवि अपनी बात पर अडिग रहा।

मामला थाना पुलिस दबा पाती उससे पहले ही असलियत किसी तरह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के संज्ञान में पहुंचा दिया गया। बताया जाता है कि, पूरे मामले का भांडा दरअसल दो शराब तस्करों की आपसी खींचतान के चलते फूटा है। अगर दोनो शराब तस्करों के बीच सिर फुटव्वल न हो रही होती तो शायद लाइन हाजिर हुआ थानेदार और उसके मातहत आगे भी इस काले कारोबार को कराते रहते।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)