शरद पवार के समर्थन में आए राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| पार्टी के प्रमुख शरद पवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नामजद किए जाने के बाद ईडी के सामने उपस्थित होने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के समर्थक महाराष्ट्र की सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी भी वरिष्ठ नेता के समर्थन में आ गए हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, “शरद पवार जी बदला लेने वाली सरकार के निशाने पर आए विपक्ष के नए नेता हैं। महाराष्ट्र में चुनाव से मात्र एक महीने पहले हुई यह कार्रवाई और कुछ नहीं, बल्कि राजनीतिक अवसरवाद का प्रतीक है।”

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को कॉपरेटिव बैंक में कथित घोटाला के मामले में नामजद किए जाने के बाद शुक्रवार को अपनी स्वेच्छापूर्वक मुंबई के ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।


हालांकि शरद पवार द्वारा हड़बड़ी में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने जांच में सहयोग करने की ईच्छा जाहिर की थी

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)