श्रीलंका के खिलाफ वापसी करेंगे बुमराह, रोहित तथा शमी को मिला आराम

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में वापसी करेंगें। बुमराह चोटिल थे और इसी कारण ऐसी अटकलें थीं कि उन्हें वापसी के लिए आस्ट्रेलिया सीरीज तक इंतजार करना होगा। चयनकर्ताओं को अब लगता है कि बुमराह श्रीलंका सीरीज में खेल सकते हैं। बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई-अगस्त में खेली गई सीरीज से ही टीम से बाहर हैं जिसका कारण स्ट्रेस फ्रेक्चर था।

उन्होंने हालांकि विशाखापट्टनम में विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था।


जैसा की आईएएनएस ने अपनी खबर में बताया था बुमराह को विशाखापट्टनम में इसीलिए बुलाया गया था ताकि उनकी चोट की जांच की जा सके।

भारत को श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलनी हैं।

वहीं, चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम देने का फैसला किया है।


वहीं शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घुटने में चोट लग गई थी और इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे तथा टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे।

भारत पांच, सात और 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 14 से 19 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)