श्रीलंका के राष्ट्रपति ने संसद का सत्रावसान किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलंबो, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने संसद सत्रावसान कर दिया है।

  अब संसद के नए सत्र की शुरुआत के लिए तीन जनवरी, 2020 की तारीख तय की गई है। डेली फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार रात इसकी घोषणा की गई।


राजपक्षे निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे संसद के नए सत्र के आरंभ की घोषणा करेंगे। इस दौरान वह अपनी सरकार से संबंधित नीतियों का उल्लेख करेंगे।

संसद की समितियां स्थगन के दौरान कार्य करना बंद कर देंगी और इन सभी का पुनर्गठन संसद के नए सत्र के आरंभ में उच्च पदों, सेक्टोरल ओवरसाइट समितियों और चयन समितियों को छोड़कर करना होगा।

नए सत्र के शुरू होने के बाद सदन के समक्ष लंबित मामलों को उस चरण से आगे बढ़ाया जा सकता है।


राष्ट्रपति राजपक्षे यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस के साथ अल्पसंख्यक सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें 95 सांसद हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)