श्रीलंका में अगली सूचना तक स्कूल बंद रहेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। द्वीपीय देश श्रीलंका में कोविड-19 मामलों की संख्या में हुई अचानक वृद्धि के बीच शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार से देश के सारे स्कूल बंद रहेंगे।

डेली फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सभी कैथोलिक, निजी और अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों के साथ-साथ प्री-स्कूल और मठों के कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। साथ ही कोलंबो और गम्पहा जिलों में सभी ट्यूशन क्लासेस भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित रहेंगी।


इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा कि केलानिया विश्वविद्यालय, गम्पहा विक्रमारचची आयुर्वेद संस्थान और नाइवाला एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इस सप्ताह बंद रहेंगे। वहीं हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को तुरंत अपने घरों के लिए रवाना होने का निर्देश दिया गया है।

देश में 2 महीनों में कम्युनिटी स्तर पर कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद ये कदम उठाए गए हैं। इस मामले के बाद राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में दिवुलपटिया, मीनुवांगोड़ा और वेयांगोडा क्षेत्रों में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था।

श्रीलंका में अब तक कोविड के 3,402 मामले और 13 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)