श्रीलंका में तलवारें, चाकू जमा कराने की समय सीमा बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 6 मई (आईएएनएस)| श्रीलंका प्रशासन ने सोमवार को तलवारों और चाकुओं को जमा कराने की समय-सीमा को बढ़ा दिया।

डेली मिरर के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को लोगों से अपील की थी कि वे सोमवार रात तक हथियारों को जमा करा दें।


सोमवार को इस समय सीमा को बुधवार रात तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

द्विपीय देश में 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए आत्मघाती हमलों के बाद यह आदेश जारी किया गया है। हमलों में 253 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक अन्य घायल हो गए थे।

हमलों के बाद से कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अब तक बड़ी संख्या में हथियारों को जब्त किया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)