श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का सुरक्षा दल 6 अगस्त को पाकिस्तान पहुंचेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 कराची, 4 अगस्त (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के दो सदस्यों का सुरक्षा दल मंगलवार को सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के लिए कराची पहुंचेगा।

 श्रीलंका को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि सुरक्षा की जांच करने आ रहा श्रीलंका का प्रतिनिमंडल पीसीबी, पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों से मिलने के अलावा, कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में उन होटलों और मैदानों का दौरा करेगा, जहां टीमें रहेंगी और मैच खेलेंगी।


समाचार पत्र डॉन के मुताबिक मनी ने बताया कि इस सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार ही एसएलसी यह निर्णय लेगी कि उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजना है या नहीं।

मनी ने कहा, “श्रीलंका का सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल छह अगस्त को कराची में होगा और फिर लाहौर एवं इस्लामाबाद जाएगा।”

श्रीलंका की टीम बस पर मार्च 2009 में हुए हमले के बाद से क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना छोड़ दिया। मेहमान टीम एक टेस्ट मैच खेल रही थी और गद्दाफी स्टेडियम की ओर जा रही थी जब उसकी बस पर हमला हुआ था।


उस घटना के बाद से पाकिस्तान ने अपने घर में कोई टेस्ट मैच और पूरी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। हालांकि, जिम्बाब्वे, केन्या, आईसीसी वल्र्ड इलेवन, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की टीमों ने पाकिस्तान के छोटे-छोटे दौरे किए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)