श्रीनगर : चुनावी तैयारियों पर निर्वाचन आयोग के दल की बैठक शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 4 मार्च (आईएएनएस)| भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का एक दल देश के अन्य राज्यों के साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में आगामी लोकसभा चुनाव कराने की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को यहां पहुंचा है। ईसीआई का दल उप निर्वाचन आयुक्त संदीप शर्मा की अगुवाई में आयोग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सात राष्ट्रीय व तीन क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं के साथ ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बैठक कर रहा है, जिसमें राज्य में चुनाव कराने पर उनकी प्रतिक्रिया ली जाएगी।

ईसीआई का दल कश्मीर घाटी के 10 जिलों व लद्दाख संभाग के दो जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) व पुलिस उपायुक्तों सहित शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करेगा।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईसीआई दल घाटी के जोनल पुलिस प्रमुख व दूसरे नोडल अधिकारियों द्वारा घाटी के समग्र सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी लेगा। इसके बाद वे जम्मू में इसी तरह की बैठक के लिए रवाना हो जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, दल को बीते एक सप्ताह में सीमा-पार तनावों के बाद राज्य के सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी दी जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के लिए कल (मंगलवार) उड़ान भरने से पहले दल जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगा।


ईसीआई का यह दौरा राज्य विधानसभा चुनाव और आम चुनाव एकसाथ कराए जाने या बाद के लिए टाले जाने की अटकलों के बीच हो रहा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)